मोरीगांव (असम) : पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य (वाइल्डलाइफ सेंचुरी) के पास रविवार को गैंडे के हमले में बाइक सवार की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
मृतक की पहचान कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर कचुताली इलाके के निवासी सद्दाम हुसैन (37) के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, गैंडा वन्यजीव अभयारण्य से बाहर आया और अभयारण्य के पास हडुक ब्रिज के पास बाइक सवार पर हमला कर दिया, जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर मायोंग से चमाता इलाके की ओर जा रहा था.
यह भी पढ़ें : CM आतिशी ने केजरीवाल के साथ दिल्ली की सड़कों का लिया जायजा, कहा- हालत बहुत खराब, बांटी जिम्मेदारी
अधिकारी ने कहा- घटना की हो रही है जांच, गैंडे के हमले से हुई मौत
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के वन रेंज अधिकारी नयन ज्योति दास ने एएनआई को फोन पर बताया कि मृतक की मौत गैंडे के हमले में हुई है.
वन अधिकारी ने कहा, "गैंडा वन्यजीव अभ्यारण्य से बाहर आया था. हम घटना की जांच कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है."
बहराइच में अलग-अलग जानवरों के हमले में 4 लोग घायल हुए
27 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में जानवरों के हमले में तीन बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए. इसमें एक नाबालिग लड़की और एक व्यक्ति शामिल है, जिन पर कतर्नियाघाट के पास एक तेंदुए ने हमला किया था, जबकि अन्य दो घटनाएं, भेड़ियों के हमले की संदिग्ध हैं, बहराइच वन प्रभाग में दर्ज की गई थीं.
कतर्नियाघाट प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) शिव शंकर ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "घटना में अयोध्या पुरवा की 13 वर्षीय लड़की साहिबा और हरकापुर के 35 वर्षीय मधुसूदन सहित दो लोग घायल हो गए."
लड़की की मां ने बताई तेंदुए के हमला मामले की डिटेल्स
एएनआई से बात करते हुए साहिबा की मां सबीना खातून ने कहा, "रात 11.30 बजे बारिश शुरू हो गई, इसलिए हम अपने कमरे में सोने चले गए. उस समय बच्ची बाहर थी. हमने कुछ आवाजें सुनीं, इसलिए हम बाहर भागे और देखा कि एक तेंदुआ छत से कूदकर उस पर हमला कर रहा है. हमने चिल्लाना शुरू कर दिया. जानवर ने बच्ची को पकड़ लिया था और हमारे घर से सटी दीवार पर चढ़कर भागने वाला था. हालांकि, भागने की कोशिश में बच्ची नीचे गिर गई. जानवर थोड़ी देर छत पर घूमता रहा और फिर कूद गया."
ये भी पढ़ें- IIFA 2024: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्टर, फिल्म 'एनिमल' ने जीते कई पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट