J&K में खराब प्रदर्शन का असर- महबूबा मुफ्ती ने PDP का पूरा स्ट्रक्चर भंग किया, नई लीडरशिप करेंगी तैयार

    सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद नए पदाधिकारियों के साथ-साथ अलग-अलग विंग और निकायों का गठन किया जाएगा.

    J&K में खराब प्रदर्शन का असर- महबूबा मुफ्ती ने PDP का पूरा स्ट्रक्चर भंग किया, नई लीडरशिप करेंगी तैयार
    पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) : जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के पूरे ढांचे को भंग करने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है इसकी पार्टी का विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन है.

    सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद नए पदाधिकारियों के साथ-साथ अलग-अलग विंग और निकायों का गठन किया जाएगा.

    यह घोषणा शुक्रवार को श्रीनगर में जेकेपीडीपी मुख्यालय में की गई.

    8 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी थी बधाई

    8 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को "लोगों का जनादेश" प्राप्त करने के लिए बधाई दी थी.

    उन्होंने कहा कि चूंकि लोगों ने स्पष्ट जनादेश दिया है, इसलिए पार्टियों के लिए "गड़बड़" करने का कोई अवसर नहीं होगा, उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा होती, तो "लोगों के जनादेश को हराने" के लिए कुछ "चालें" इस्तेमाल की जा सकती थीं.

    उन्होंने कहा, "मैं लोगों के मतदान के तरीके से खुश हूं. 'गड़बड़ करने का कोई मौका नहीं है अब'. ऐसा लग रहा था कि यदि जनादेश स्पष्ट नहीं होता, तो लोगों की भावान नाकाम करने के लिए गंदी चालें चली जा सकती थीं."

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं, भारतीय जनता पार्टी ने 29, कांग्रेस ने 6 और पीडीपी ने 3 सीटें जीतीं.

    उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस नेतृत्व को बधाई देती हूं, उन्होंने शानदार जीत हासिल की है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए भी बधाई देना चाहती हूं. 5 अगस्त, 2019 से जम्मू-कश्मीर में स्थिति गंभीर थी और लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्थिर सरकार बनाना जरूरी था."

    मुफ्ती ने पार्टी के चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास को सराहा

    मुफ्ती ने अभियान के दौरान अथक प्रयासों के लिए पीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मैं तमाम चुनौतियों के बावजूद वोट देने के लिए पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं उनसे हार न मानने की अपील करती हूं."

    जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 26 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे.

    यह भी पढे़ं : ईरान ने कहा- उसने इज़रायल के हमले को नाकाम किया, हवाई डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है

    भारत