Delhi Trade Fair 2023 दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (2023 India International Trade Fair) की शुरुआत 14 नवंबर से हो चुकी है. शनिवार तक बिजनेस विजिटर्स को ही प्रवेश की अनुमति है, लेकिन रविवार से मेले में आम दर्शकों को भी एंट्री मिलेगी. इस बार मेला बड़े क्षेत्र में लगाया जा रहा है. इसके साथ ही इस बार अधिक मंडल और दर्शकों भी आएंगे. इतना ही नहीं खाने-पीने के स्टॉल भी अधिक होंगे और वैरायटी भी ज्यादा मिलेगी.
मेला घूमने आएं तो अफगानिस्तान के पवेलनियम में जरूर आएं, क्योंकि इसने बिजनेस विजिटर्स को खूब आकर्षित किया है. दरअसल, यहां पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मिलने वाले ओनिक्स पत्थर से बनी मूर्तियों लोगों को लुभा रही हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान पवेलियन में गमले भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यहां पर ओनिक्स पत्थर से बनी चीजें 100 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक में खरीदी जा सकती हैं. यहां पर अहम बात यह है कि ओनिक्स पत्थर में रंग करने की आवश्यकता नहीं होती है और यह प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होता है. यहां पधारे कारीगर शौकत अली की मानें तो यहां पर 5 फीट गमले की कीमत 5 लाख रुपये तक है.
प्रगति मैदान में लगे व्यापार मेले के हॉल नंबर-2 में ओडिशा पवेलनियन में जरूर आएं. यहां पर अहिंसक रेशम आपका ध्यान जरूरी खींचेगा. यहां पर हिंसक हुए बिना रेशम निकालने का हुनर सिखाया जा रहा है. ओडिशा पवेलियन में एक बड़ी नाव भी रखी गई है. यहां पर कोकून से बिना हिंसक हुए रेशम बनाना सिखाया जा रहा है.
व्यापार मेले में अगर आप बर्तन बनाने की कला सीखना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. यहां पर हाल नंबर-3 में खादी इंडिया में बर्तन बनाने का हुनर सिखाया जा रहा है. यहां पर आप दीये के अलावा बर्तन बनाना सीख सकते हैं. यहां पर लोगों को सबसे पहले दीया बनाना सिखाया जा रहा है.