IITF 2023 देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair 2023) की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल बिजनेस विजिटर्स को ही मेले में प्रवेश की अनुमति है, जिसके लिए उन्हें 500 रुपये टिकट के लिए देने पड़ रहे हैं. 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस विजिटर्स को ही मेले में प्रवेश की अनुमति है और 19 नवंबर से आम दर्शकों को भी एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी. उधर, टिकट सभी दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 67 मेट्रो स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्रों से भी खरीदे जा सकते हैं.
यहां पर बता दें कि यह व्यापार मेला आगामी 27 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान 3 दिन (19 नवंबर, 25 नवंबर और 26 नवंबर) को मेले में एंट्री के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी, क्योंकि वीकेंड पर टिकट का दाम दुगुना से अधिक होगा. ऐसा हर साल होता रहता है. अच्छी बात यह है कि इस बार टिकट के दामों में इजाफा नहीं किया गया है.
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organisation) द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आम लोग 19 नवंबर से मेला घूमने के लिए प्रगति मैदान आ सकते हैं. 19 नवंबर को मेले में प्रवेश के लिए व्यस्कों को 150 रुपये जबकि बच्चों के लिए 60 रुपये टिकट के लिए चुकाने होंगे. 25 नवंबर (शनिवार) और 26 नवंबर (रविवार) को टिकट का दाम यही रहेगा.
वहीं, 20 से 24 नवंबर तक व्यस्क के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये की टिकट रहेगी. वहीं वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर व्यस्कों के लिए टिकट का दाम 150 रुपये और बच्चे के लिए 60 रुपये होगा.
14 नवंबर से बिजनेस विजिटर्स के मुताबिक टिकट मिल रहा है, जो 18 नवंबर तक है. बिजनेस विजिटर में एडल्ट के लिए 500 रुपये और बच्चों के लिए 150 से 200 रुपये की टिकट उपलब्ध है.
वहीं, IIFT से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मेले में पहले ही दिन से यानी 19 नवंबर से ही आम दर्शकों के लिए छूट का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर प्रोडक्ट्स पर 30 से 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.