IIT JAM 2025 Registration: IIT JAM 2025 के लिए रजिस्टर करवाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबर आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी 3 सितंबर यानी कल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. ऐसे में इच्छुक उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के IIT JAM 2025 की रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर IIT JAM 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे.
कल से शुरू होंगे आवेदन
बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर तक होने वाली है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास 3 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर तक की समय सीमा होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले या इस तारीख तक अप्लाई कर दें.
इन सीटों पर मिलेगी एंट्रेंस
ITT JAM 2025 के तहत कुल 3 हजार सीटों पर प्रवेश मिलने वाला है. इनमें MSc, MSc (Tech) MS Research, MSc – MTech Dual Degree, संयुक्त MSc – PhD और MSc – PhD Dual Degree कोर्स शामिल होंगे. वहीं 2 फरवरी को आयोजन होने वाला है.
CBT आधिरत होंगे एग्जाम
इन सभी में CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित होंगे. वहीं इनमें रसायन विज्ञान Chemistry परीक्षा के सात टेस्ट पेपर होंगे. Geology यानी भूविज्ञान, ,जैव प्रौद्योगिकी biotechnology, अर्थशास्त्र Economics, गणितीय सांख्यिकी Mathematical statistics और भौतिकी physics के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र अधिकतम दो टेस्ट पेपर दे सकते हैं.
परीक्षा के लिए क्या होंगी योग्यता
अब अगर योग्यता की बात की जाए तो उम्मदीवारों को कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए आवदेनकर्ता के पास ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्नातक कार्यक्रम में या फिर वह उम्मीदवार अंतिम वर्ष में पढ़ रहा हो इसे पूरा करना होगा. आयु से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं है. संबंधित विषय में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, इस तरह कर सकते हैं आवेदन