IFFI 2023: आज से अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये स्टार बिखेरेंगे जलवा

International Film Festival Of India: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के 54वें संस्करण का आगाज आज से हो रहा है. गोवा के राजधानी पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सितारों से सजे इस समारोह में 20 से 28 नवंबर तक विभिन्न खंडों में 250 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं. समारोह का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर  (Anurag Thakur) करेंगे. वहीं,  समापन समारोह की मेजबानी अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) करेंगी. कई सितारों सहित गणमान्य व्यक्ति इसमें शामिल होंगे. चलिए जानते है, लिस्ट में किस-किस का नाम है.

ये सितारें आएंगे नजर 

अनुराग ठाकुर के अलावा गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लै, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा भी समारोह में मौजूद रहेंगे. वहीं, उद्घाटन समारोह में एक्टर शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित अपनी प्रस्तुतियां दिखाएंगे. इनके अलावा श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह, नुसरत भरूचा, श्रिया सरन, पंकज त्रिपाठी, और शांतनु मोइत्रा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. 

इस फिल्म की झलक देखने को मिलेगी

IFFI में इस बार अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की180 फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी. जिन फिल्मों का प्रचार किया जाना है उनमें एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की  ‘ऐ वतन मेरे वतन’(Ae Watan Mere Watan) शामिल है. यह फिल्म उषा मेहता की जीवन यात्रा पर दिखाई गई गई है, जिन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कांग्रेस रेडियो शुरू किया था . 

OTT अवॉर्ड की शुरुआत

समापन समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, विशेष जूरी पुरस्कार, आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार, बेस्ट भारतीय फिल्म व्यक्तित्व का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं, IFFI में इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत हो रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड दिया जाएगा.