भारत24 डिजिटल डेस्क: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आईसीसी ने विश्व विजेता टीम और अन्य टीमों के लिए क्या पुरस्कार रखा है, साथ ही किस टीम को कितनी राशि दी जाएगी. आईसीसी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि विश्व कप जीतने वाली टीम को चार करोड़ अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा. भारतीय मुद्रा में यह रकम 33.25 करोड़ रुपये है.
हारने वाली टीम को 20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 16.62 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें भी मालामाल होने वाली हैं. आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम और भारत से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए आठ लाख अमेरिकी डॉलर (6.65 करोड़) का इनाम तय किया है.
वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. लीग चरण से बाहर होने वाली छह टीमें - पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश भी कुछ न कुछ घर ले जाएंगी। इन टीमों को एक लाख अमेरिकी डॉलर (83 लाख रुपये) की राशि दी जाएगी. प्रत्येक लीग चरण मैच के विजेता को US$40,000 (INR 33,25,242) का भुगतान किया जाएगा। ICC द्वारा वितरित की जाने वाली कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 83,13,10,500 रुपये होगी।
विश्व कप 2011 को भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब विजेता को आईसीसी की ओर से 25 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया था. तब ICC द्वारा सभी 10 टीमों के बीच कुल आठ मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि वितरित की गई थी. इस बार यह रकम बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- India Vs Australia Final : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, सुरक्षा को लेकर कटघरे में स्थानीय पुलिस