IC 814 Web Series Row : 'डिस्क्लेमर में आतंकियों के नाम, कोड दिखाए जाएंगे'

    IC 814 Web Series Row

    नई दिल्ली : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी कंधार विमान हाईजैक को लेकर बनाई गई IC 814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज पर विवाद के बाद भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है. सीरीज में आतंकियों के नाम बदलने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है. यही नहीं सीरीज में एक वैज्ञानिक के नाम को लेकर भी विवाद है. 'डिस्क्लेमर में आतंकियों के नाम, कोड दिखाए जाएंगे

    भारत