हैदराबाद की BJP प्रत्याशी माधवी लता ने कहा– 15 सेकेंड का समय लें और विकसित भारत के लिए वोट दें

    हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लोगों से अपील की कि 15 सेकेंड का समय निकाले और विकसित भारत के लिए वोट दें

    हैदराबाद की BJP प्रत्याशी माधवी लता ने कहा– 15 सेकेंड का समय लें और विकसित भारत के लिए वोट दें

    Hyderabad BJP Candidate Madhavi Lata

    हैदराबाद:
    बीजेपी नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' टिप्पणी पर विवाद पैदा होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी की नेता माधवी लता ने गुरुवार को कहा कि नवनीत राणा नागरिकों को बताना चाहती थी कि अपना वोट डालने के लिए केवल 15 सेकंड का समय निकालें, जिससे देश को 'विकसित भारत' की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी.


    समाचर एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी की हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, ''हम किसी को धमकी नहीं देते हैं. हम यह नहीं कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस बल हटा लें. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि आपको 15 मिनट की जगह 15 सेकंड का समय ले और अगर विकसित भारत की ओर बढ़ना चाहते हैं तो अपना वोट डाले''

    अमरावती BJP प्रत्याशी नवनीत राणा ने दिया था ये बयान 

    बता दें इससे पहले AIMIM नेता के इस बयान पर कि वे देश में "हिंदू-मुस्लिम अनुपात" को संतुलित करने के लिए '15 मिनट' का समय लेंगे. इस पर अमरावती से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं पर पलटवार करते हुए कहा था, "अगर पुलिस को हटा दिया जाए या खड़ा कर दिया जाए तो हमें 15 सेकंड लगेंगे."

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था वीडियो 

    नवनीत राणा ने अपने एक्स हैंडल एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उनको ओवैसी बंधुओं को टैग करते हुए यह कहते हुए सुना गया, "छोटा भाई कहता है, 'पुलिस को 15 मिनट के लिए हटाओ ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं. छोटे भाई (अकबरुद्दीन) कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे अगर हम सबसे आगे आ जाएं''

    यह भी पढ़ें- नवनीत राणा के विवादित बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे बोले, उनकी और औवेसी की भाषा एक जैसी