पति को 15 टुकड़ों में काटा, फिर सीमेंट से किया पैक... मेरठ में 'बेवफा' पत्नी की 'खौफनाक' करतूत

    लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी.

    Husband was cut into 15 pieces Horrifying act of unfaithful wife in Meerut
    फोटोः सेल्फ सोर्स

    मेरठ में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना 4 मार्च 2025 को हुई, जब सौरभ कुछ दिन पहले ही लंदन से मेरठ लौटे थे. इस क्रूर हत्याकांड ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया है.  

    पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले मौत के घाट उतारा और फिर उनके शव को 15 टुकड़ों में काट डाला. इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़ों को एक ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट की चिनाई कर सबूत मिटाने की कोशिश की. यह वारदात इतनी भयानक थी कि सुनने वाले की रूह कांप जाए. पुलिस को सौरभ के लापता होने की सूचना मिलने के बाद शुरू हुई जांच में यह खुलासा हुआ.  

    प्यार और धोखे की कहानी

    सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी, जो एक प्रेम विवाह था. दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है, लेकिन परिवार वालों को यह रिश्ता कभी मंजूर नहीं था, जिसके चलते दोनों मेरठ के इंदिरा नगर में किराए के मकान में अलग रहते थे. पुलिस का कहना है कि मुस्कान का साहिल शुक्ला के साथ अफेयर चल रहा था, और इसी ने इस हत्याकांड की नींव रखी. सौरभ के लंदन से लौटने के बाद दोनों ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रची.  

    पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया

    सौरभ के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शव को ड्रम से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. 

    ये भी पढ़ेंः ‘सिर्फ शुरुआत’ है ये... सुबह-सुबह गाजा पर बरसा बम, 400 लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने हमास को फिर चेताया