मेरठ का सौरभ हत्याकांड इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है. कई लोगों में इस हत्याकांड ने खौफ पैदा किया है. वहीं अब लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जहां कई पति-पत्नियां अपने पार्टनर को ठीक उसी तरह मारने की धमकियां दे रही हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी अब सामने आया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में एक पंजाबी लड़की से हरियाणवी लड़के ने शादी की. यानी दोनों की लव मैरिज थी.
अपने परिवार को पालने के लिए लड़के ने टैक्सी चलाने का काम शुरू कर दिया. जिससे की उसका घर परिवार अच्छे से चलता रहे. लेकिन आज दो सालों के बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास आने लगी. दरअसल पत्नी ने ऐसा कारनामा किया जिससे पति सदमें में है.
बॉयफ्रेंड के साथ थी पत्नी
दरअसल जब रात को पति टैक्सी चलाकर घर पर लौटा तो उसने देखा कि उसकी बीवी किसी दूसरे मर्द की बाहों में थी. जब यह नजारा खुद पति ने अपनी आंखों से देखा तो उसने इसका विरोध किया. लेकिन पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को धमकी दी पहले पिस्टल दिखाई और फिर कहा कि 'तुझे भी वैसे मार डालूंगा जैसे सौरभ की हत्या हुई'. इसके आगे पत्नी भी कहती है कि तुझे नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगा देंगे. धमकी का ये मामला बसई एन्क्लेव का है.
यह भी पढ़े:अग्निवीरों को दिया जाएगा 20 प्रतिशत आरक्षण, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
दोनों की हुई थी लव मैरिज
पीड़ित पति ने पुलिस को इस मामले पर शिकायत दर्ज करवाई है. अधिकारियों को पीड़ित ने बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी मोगा में रहने वाली एक युवती से हुई ती. पहले दोनों फोन पर बात करते थे. यह शादी घरवालों के खिलाफ जाकर की गई थी. पीड़ित का कहना है कि अब तक उनका कोई बच्चा नहीं है. उसने कहा कि वो अब गली नंबर 4 में एक मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता हूं. साथ ही टैक्सी चलाने का काम करता हूं. उसने कहा कि अक्सर उसकी नाइट शिफ्त रहती है. लेकिन जब 7 अप्रैल को ड्यूटी से घर लौटा तो उसने पत्नी को अपने गांव के लड़के के साथ देखा.
देने लगा धमकी
उसने कहा कि जब मैंने अपनी पत्नी को टोका तब नवीन झगड़ा करने लगा. यहां तक की पिस्टल निकालकर गोली मारने की भी धमकी देने लगा. जैसे ही डरकर वहां से भागा तो उसे पकड़ लिया. जैसे तैसे करके शोर मचाकर पीड़ित ने जान बचाई और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. इस दौरान नवीन वहां से भागने लगा लेकिन दोनों ने धमकी दी कि वो सौरभ जैसा ही हाल उसका भी करेंगे. दोनों प्रेमी और प्रेमिक अब फरार हैं.