हनीमून कांड के बाद UP में 'साबुन कांड', नहाने को लेकर हुआ बवाल; महिला ने ईंट फेंक कर मारा

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली सी बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. एक पति-पत्नी के बीच सिर्फ एक साबुन को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया.

    Husband and wife fight over soap went police station up news
    Representative Image: Freepik

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली सी बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. एक पति-पत्नी के बीच सिर्फ एक साबुन को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया. झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

    साबुन से नहाने पर हुआ झगड़ा

    घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी की है. यहां रहने वाली पुष्पा ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण और बहू अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते रहते हैं. इस बार विवाद की वजह बना एक साबुन. जब प्रवीण बाथरूम में नहा रहा था, तभी उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि वह उसके साबुन का इस्तेमाल क्यों कर रहा है. इस मामूली बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने प्रवीण पर ईंट फेंक दी. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

    ससुराल में पहुंची पत्नी के मायके की पुलिस

    विवाद की सूचना जैसे ही पत्नी के मायके वालों को मिली, वे तुरंत पुलिस को साथ लेकर प्रवीण के घर पहुंच गए. आरोप है कि पुलिस जब प्रवीण को हिरासत में लेने आई तो उसने कहा कि वह भागेगा नहीं और शांति से पुलिस के साथ चलेगा. लेकिन इसी दौरान, एक पुलिसकर्मी ने प्रवीण को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद प्रवीण ने गुस्से में पुलिस से बदसलूकी कर दी, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई.

    पुलिस पिटाई से इनकार

    प्रवीण की मां का आरोप है कि थाने में भी उसके बेटे के साथ मारपीट की गई. वहीं, इस पूरे मामले पर सीओ सर्वम सिंह ने बयान दिया कि महिला ने पुलिस को खुद सूचना दी थी. पत्नी का आरोप है कि प्रवीण ने शादी से पहले कई बातें छिपाईं और अब आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रवीण को पीटे जाने की बात असत्य है. दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच जारी है.

    13 साल पुराना रिश्ता

    बता दें कि प्रवीण और उसकी पत्नी की शादी को 13 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कई बार छोटे-छोटे मुद्दे भी गंभीर पारिवारिक कलह में बदल जाते हैं.

    यह भी पढ़ें: साहब, मैं जिंदा हूं.. जिसे पुलिस समझ रही थी मुर्दा, वही शख्स खुद चलकर पहुंचा थाने, बोला - मेरा पोस्टमॉर्टम रुकवाइए..