VIDEO: शिकारी आएगा दाना डालेगा...धोनी की चालाकी के आगे पस्त हुआ बैट्समैन, ऐसे बिछाया था जाल

    माही की रणनीति के आगे बल्लेबाज जब फंस जाता है तो वह सीधे पवेलियन की ओर भागता है. ऐसा ही इस मैच में हुआ जब इस सीजन का पहला शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को धोनी ने अपने जाल में फंसा लिया.

    VIDEO: शिकारी आएगा दाना डालेगा...धोनी की चालाकी के आगे पस्त हुआ बैट्समैन, ऐसे बिछाया था जाल

    IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, इस मैच में डेवॉन कॉनवे ने 77 रनों की शानदार पारी खेली और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. लेकिन मुकाबले में सारी महफिल धोनी लूटकर ले गए. सोशल मीडिया पर माही की स्ट्रेटेजी की जमकर तारीफ हो रही है. धोनी सिर्फ बल्लेबाज को विकेट के पीछे ही नहीं फंसाते हैं, बल्कि वह अपनी रणनीति से ग्राउंड के किसी भी हिस्सी में बल्लेबाज की बोलती बंद कर देते है.

    धोनी ने बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाया  

    माही की रणनीति के आगे बल्लेबाज जब फंस जाता है तो वह सीधे पवेलियन की ओर भागता है. ऐसा ही इस मैच में हुआ जब इस सीजन का पहला शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को धोनी ने अपने जाल में फंसा लिया. दरअसल, मामला ये है कि ब्रूक जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान धोनी ने फिल्डिंग का जाल इस प्रकार बिछाया की बल्लेबाज वहां कुछ कर नहीं पाया. माही ने ऋतुराज गायकवाड़ को बैकवर्ड पॉइंट और थर्ड मैन के बीच खड़ा कर दिया.  

    बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच खड़े खिलाड़ी ने पकड़ा कैच

    वहीं, धोनी की रणनीति को हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और आकाश सिंह की गेंद को कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उड़ते हुए सीधे बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच खड़े फील्डर गायकवाड़ ने जम्प मारकर कैच लपक लिया. इस तरह खिलाड़ी धोनी की रणनीति का शिकार हो गए और बैट्समैन कुछ नहीं कर पाए, बल्कि बल्लेबाज फुस्स होकर सीधे पवेलियन की ओर लौट गए.