Samsung Galaxy S23 सीरीज की प्री-बुकिंग पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 200MP कैमरे से है लैस

    कंपनी ने अपने अपकमिंग बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी ऑफर भी दे रही है.

    Samsung Galaxy S23 सीरीज की प्री-बुकिंग पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 200MP कैमरे से है लैस

    Samsung Galaxy S23 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को 1 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने अपने अपकमिंग बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी ऑफर भी दे रही है. 

    Samsung Galaxy S23 प्री-बुकिंग ऑफर 

    सैमगंस गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन को प्री-बुक करने के लिए कंपनी की साइट Samsung.com पर जाना होगा. स्मार्टफोन की बुकिंग करने के लिए आपको 2,000 रुपये खर्च करने होंगे. प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 5,000 रुपये का वाउचर दिया जा रहा है जिसकी मदद से ग्राहकों को खरीदारी के दौरान इस सीरीज के फोम की कीमत कम हो जाएगी.  हालांकि, इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत की जानकारी इसकी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ सकेगी. 

    इन कलर्स में मिल सकता है डिवाइस

    गौरतलब है कि, Samsung Galaxy S23 से जुड़ी डिटेल्स लगातार लीक हो रही है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तीन कलर्स- कॉटन फ्लावर, मिस्टली लिलैक, बोटेनिक ग्रीन और फैंटम ब्लैक में आने की संभावना है. पिछले महीने यह बताया गया था कि, तकनीकी दिग्गज ने इस साल फरवरी के मध्य से लेकर फरवरी के अंत तक अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च में देरी की थी.

    मिल सकते हैं ये फीचर्स

    जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 में हमें 200MP का कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है, जो सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में आएगा. इसके अलावा S23 Plus और S23 में 50MP का मेन लेंस मिल सकता है. हालांकि, अभी तक सैमसंग ने आधिकारिक रुप से इन फीचर्स और डिजाइन के साथ इसकी कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है.