ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा साल 2022, कुछ कंपनियों की बढ़ी बिक्री तो कुछ ने गिरावट दर्ज कराई

    साल 2022 खत्म हो चूका है और नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा साल 2022 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए.

    ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा साल 2022, कुछ कंपनियों की बढ़ी बिक्री तो कुछ ने गिरावट दर्ज कराई

    साल 2022 खत्म हो चूका है और नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा साल 2022 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए. कुछ कंपनियों को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिले तो कुल कंपनियों की सेल में कमी देखने को मिली. 

    इन कंपनियों के लिए अच्छा रहा साल 2022 

    चेक रिपब्लिक की कंपनी स्कोडा (Skoda) के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा. इंडियन मार्केट में साल 2021 के मुकाबले 2022 में कंपनी के 125 प्रतिशत से ज्यादा करें बिकी. वहीं, दिसंबर महीने में कंपनी की 4,788 कारें बिकी. भारत में कंपनी की दो नई कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसमें एसयूवी-कुशाक (SUV Kushaq) और सेडान-स्लाविया (Slavia) का नाम शामिल है. इसके बाद लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) के लिए भी साल 2022 बेस्ट रहा. जहां साल 2021 के मुकाबले कंपनी ने साल 2022 में कुल 4,187 कारें बेची. साल 2022 में कंपनी की Audi A4, Audi A6, Audi Q5, Audi Q8, Audi E Tron और audi e tron Sportback का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. 

    Maruti Suzuki ने एनुअल गिरावट दर्ज कराई 

    भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए साल 2022 का दिसंबर महीना अच्छा नहीं रहा. दिसंबर महीने में मारूती सजुकी की सिर्फ 1.13 लाख कारे बिकी. वहीं, कंपनी ने बिक्री के मामले में मंथली के साथ ही एनुअल गिरावट दर्ज कराई है.