इस ट्रिक से एक ही झटके में खत्म होगी Gmail की स्टोरेज प्रॉबलम

    Gmail: कुछ भी ऑफिशियल मैसेज बॉस को कलीग को या फिर किसी को भी भेजना हो तो हमें जीमेल का ख्याल आता है. मेल सेंड करने के लिए इस ऐप का नाम सबसे प्रसिद्ध है.

    how to unsubscribe spam mails from Gmail tips and tricks in hindi
    gmail storage empty hack- Photo social media

    कुछ भी ऑफिशियल मैसेज बॉस को कलीग को या फिर किसी को भी भेजना हो तो हमें जीमेल का ख्याल आता है. मेल सेंड करने के लिए इस ऐप का नाम सबसे प्रसिद्ध है. कंपनी आपको स्टोरेज प्रोब्लम से भी छुटकारा पाने के लिए 15 जीबी का फ्री स्टोरेज प्रदान करती है. लेकिन आपको फिर भी स्टोरेज भरने की समस्या सता रही है. कोई बात नहीं आज हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर के आए हैं.

    डिलीट कीजिए इन मैसेज को

    कई बार हमें मेल पर अनचाहे मैसेज भी मिलना शुरु हो जाते हैं. इनमें कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो हमें कभी न कभी कुछ बेच रहे होते हैं. ऐसे में मेमोरी भर जाती है. इस कारण आपको स्पेस की दिक्कत भी परेशान करती है. लेकिन इसका हल है. आप इऐसे मैसेज्स को अनसब्स्क्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक-एक मैसेज सिलेक्ट करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

    एक साथ हो जाएंगे सभी मैसेज अनसब्सक्राइब

    स्टोरेज खरीदना तो हर किसी की जेब नहीं इजाजत देती. ऐसे में यह ऑप्शन सभी व्यक्तियों के लिए कारगर साबित होगा. लेकिन आप  कुछ ही स्टेप्स को अपना कर इन मैसेज को एक ही झटके में अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इससे आपके पाकस वह लोग दोबारा कोई मैसेज नहीं भेज पाएंगे

    इस प्रोसेस को करें फॉलो

    अपने सामने जीमेल के अकाउंट को ओपन कर लें. ऊपर दिखाई दे रहे सर्च ऑप्शन में आपको Subscribe टाइप करना है. और इसे सर्च भी करना है. इसे सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ऐसे मेल्स शो होना शुरु हो जाएंगे जिन्हें कभी न कभी आपने भूलवश ही सबस्क्राइब किया होगा. यहां अब आपको एक सेटिंग का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा. इसे सिलेक्ट करने के बाद आपको इन्हें फिल्टर करना है.  जिन मैसज को आप डिलीट या अनस्ब्क्राइब करना चाहते हैं. उन्हें सिलेक्ट कर लीजिए. और उनपर क्लिक कीजिए. लेबल सलेक्ट करें और न्यू लेबल पर क्लिक करें. यहां 2 बॉक्स शो होंगे, इसमें सबसे ऊपर वाले में unsubscribe टाइप करें और क्रिएट पर क्लिक कर दें. अब आपको लेफ्ट साइड में आखिर में अनसब्सक्राइब का ऑप्शन होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक कर इसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

    यह भी पढ़े: अद्भुत डिजाइन के साथ कम कीमत में आज लॉन्च होगा Realme P15G Smartphone

    भारत