बिजनेसमैन का सपना होता है कि उसका व्यापार एक उचाइंयों को छूए. लेकिन आज की डेट में कम्पटीशन काफी बढ़ता जा रहा है. कई लोग नए आईडिया के साथ स्टार्टअप मार्केट में ग्रो कर रहे हैं. साथ ही मार्केट में अपनी पहचान बना रहे हैं. अगर आप बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं, तो कई चीजों पर आपको ख्याल रखना होगा. अपने आचरण, अपने व्यवहार, बिजनेस के प्रति समर्पण, हार्डवर्क जैसी चीजों का ख्याल आपको रखना होगा.
वहीं जब इस बारे में Shree Cement के चेयरमैन HM Bangur से जब बातचीत हुई तो उन्होंने सफलता का राज बताया. उन्होंने कहा की स्पिरिचुएलिटी के साथ आप अपने बिजनेस को कितनी तेजी से ग्रो कर सकते हैं. कैसे? आइए विस्तार से जानते हैं.
हार्डवर्क के साथ स्पिरिचुएलिटी जरूरी
Shree Cement के चेयरमैन एचएम बांगड़ ने बातचीत के दौरान कहा कि एक सफल बिजनेस में हार्डवर्क की तो जरूरत है ही. उसके साथ-साथ स्पिरिचुअलिटी भी बहुत महत्व रखती है. उन्होंने कहा कि स्पिरिचुअलिटी की इंपॉर्टेंस आपके बिजनेस में और आपकी पर्सनल लाइफ में भी है. आप कैसी पर्सनल लाइफ जीना चाहते हैं? क्या आप स्पिरिचुअल हैं या नहीं? स्पिरिचुअलिटी आपको कई मायनों में मदद करती है. जैसे सेल्फ कंट्रोल, सेल्फ फोकस. यही दो खूबियां कही न कहीं आपको बिजनेस ग्रो करने में मदद करती हैं. यह बहुत महत्व रखता है कि आप कितना ट्रेन हैं कितना आप अपने आप को इंपॉर्टेंस देते हैं इसमें स्पिरिचुएलिटी आपकी मदद करती है.
इंटरनली ग्रोथ जरूरी
अगर आप एक स्पिरिचुएल व्यक्ति हैं तो आपको इंटरनली ग्रो करने में काफी मदद मिलेगी. आपमें ये खूबियां तो होनी ही चाहिए इसके साथ-साथ आपको हाईएस्ट लेवल डिसिप्लिन की जरूरत है. इसलिए स्पिरिचुअलिटी आपको धर्म- आचारण और व्यवहार को मैनटेन रखने में मदद करता है.
यह भी देखें: