Cargo Ship hijack: 'अल्लाह हू अकबर' और अंधाधुंध फायरिंग, लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने जहाज को किया हाईजैक

हूती विद्रोहियों ने समुद्र के अंदर एक बड़ा कारनामा किया है. विद्रोहियों ने एक जहाज़ का अपहरण ऐसे किया मानो किसी फ़िल्म की शूटिंग हो रही हो. हूती विद्रोही पहले एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर लाल सागर में गए, जहां उन्होंने वहां मौजूद एक जहाज पर अपना हेलीकॉप्टर उतारा. इसके बाद उसने जहाज पर ही गोलीबारी शुरू कर दी. लाल सागर में चलते जहाज पर उतरते ही विद्रोहियों ने पहले 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग के बाद विद्रोही जहाज में आगे बढ़ते हैं और एक केबिन में जाकर वहां मौजूद स्टाफ से सरेंडर करने के लिए कहते हैं. आपको बता दें कि इस जहाज पर 25 लोग सवार थे. हूती विद्रोहियों ने इस जहाज के अपहरण का वीडियो हूती टीवी चैनल अल मशीराह पर जारी किया है. हूती विद्रोहियों का दावा है कि इस अपहृत जहाज का संबंध इजराइल से है, लेकिन इजराइल ने हूती विद्रोहियों के इस दावे को खारिज कर दिया है.

जापान द्वारा संचालित जहाज

इज़राइल का कहना है कि कथित तौर पर हूती विद्रोही द्वारा अपहरण किया गया गैलेक्सी लीडर जहाज एक ब्रिटिश कंपनी के नाम पर है और जापान द्वारा संचालित किया जा रहा है. सैटेलाइट ट्रैकिंग डेटा से उस वक्त का पता चला है जब जहाज को हाईजैक किया गया था. यह सऊदी अरब के जेद्दा के दक्षिण-पश्चिम में लाल सागर में यात्रा कर रहा था. फिर इसे यमन के होदेइदा शहर से 150 किलोमीटर दूर हाईजैक कर लिया गया.

इजराइल ने ईरान पर साधा निशाना

हालांकि, यह जानकारी भी सामने आई कि मालवाहक जहाज एक इजरायली अरबपति का था. यह जानने के बाद ही शायद यमन में बैठे हूती विद्रोहियों ने उस पर हमला कर दिया. लेकिन असल में यह जहाज एक ब्रिटिश कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब हूती विद्रोहियों की इस हरकत ने इजरायल और हमास की आग में घी डालने का काम किया है. इजराइल ने भी इसे ईरान की आतंकी कृत्य और वैश्विक स्तर पर बेहद गंभीर घटना बताया है.