कब रिलीज होगा ‘हाउसफुल 5’का ट्रेलर? नोट कर लीजिए ये तारीख

    Housefull trailer Released Date: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक ‘हाउसफुल’ अब अपने पांचवें भाग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

    Housefull 5 trailer Released Date know timing
    Image Source: Social Media

    Housefull trailer Released Date: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक ‘हाउसफुल’ अब अपने पांचवें भाग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस बार फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है, क्योंकि इसमें 19 सितारों की भारी-भरकम स्टारकास्ट नजर आने वाली है. अक्षय कुमार के नेतृत्व में बनाई जा रही इस फिल्म ने टीजर से ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.

    27 मई को आएगा ट्रेलर

    फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म रिलीज से 10 दिन पहले प्रमोशन की शुरुआत करना चाहते हैं ताकि फिल्म को बड़े स्तर पर पेश किया जा सके. ट्रेलर लॉन्च एक ग्रैंड इवेंट के जरिए होगा, जिसमें पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी.

    भारी-भरकम स्टारकास्ट

    इस बार फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल स्टारकास्ट है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे सितारे नजर आएंगे.

    फिल्म की रिलीज और उम्मीदें

    ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म का एक गाना ‘लाल परी’ रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज क्रिएट किया.

    अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म इस साल

    यह फिल्म अक्षय कुमार की साल 2025 की तीसरी रिलीज है. इससे पहले वे ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आ चुके हैं. हालांकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत रही हैं. ऐसे में अब ‘हाउसफुल 5’ से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

    यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया को लेकर कर्नाटक में क्यों मचा बवाल, जानिए क्या है साबुन विवाद?