Honey Trap Connection to Pakistan: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (Uttar Pradesh Anti Terrorist Squad) ने शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जो अनजाने ही देश से गद्दारी कर बैठा.
अरुणाचल प्रदेश में सेना के अस्थाई श्रमिक के तौर पर काम कर चुके शैलेश कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट होने के शक में यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि भारत के लिए जासूसी के एवज में वह पाकिस्तान से पैसे भी लेता था.
शुरुआती जांच में पता चला है कि शैलेश कुमार को हनी ट्रैप में फंसाया गया. इसके बाद हरलीन कौर के नाम से बने फेसबुक आइडी के झांसे में आ गया. इस आइडी में खूबसूरत महिला की फोटो लगी थी, जिसके चलते शैलेश और आकर्षित हो गया. बताया जा रहा है कि वह तथाकथित महिला के झांसे में आ गया और भारत की खुफिया जानकारी साझा करने लगा.
आरोप है कि हरलीन कौर से शैलेश प्यार भरी बातें करना लगी, इस बीच लड़की ने यह जानकारी भी दी कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती है.
यह जानकरी के बावजूद वह हरलीन के संपर्क में रहा. हरलीन ने कहा कि तुम मेरी मदद करो तो तम्हें भी अच्छे पैसे मिलेंगे. यह सुनकर वह देश की खुफिया जानकारी हरलीन कौर से साझा करने लगा.
हरलीन के कहने पर शैलेश ने भारतीय सेना की मूवमेंट की जानकारी और फोटो साझा की थी. इसके लिए हरलीन ने 2000 रुपये शैलेश को भेजे थे. यह भी पता चला है कि हरलीन कौर के अलावा प्रीति ISI के हैंडलर थे, जो पाकिस्तान में बैठकर ही शैलेश से खुफिया जानकारी ले रहे थे. वह भारतीय सेना से प्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ा था.
बावजूद इसके शैलेश ने अपने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की वर्दी में अपनी तस्वीरें साझा की थीं. शैलेश मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है और यूपी के कासगंज में रहता है. बताया जा रहा है कि प्रीति और हरलीन कौर नाम की महिलाएं नहीं हैं, बल्कि पुरुष महिलाओं की आवाज में शैलेश कुमार से बात करते थे.