Holi 2025: भारत ही नहीं, इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है होली; देख लीजिए पूरी लिस्ट

    Holi 2025: होली अब न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी धूम मचाती है. आइए जानते हैं, होली को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कैसे मनाया जाता है.

    Holi is not only celebrated in India but also in these countries
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Holi 2025: होली, जो भारत में खासतौर पर बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, वह अब न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी धूम मचाती है. विभिन्न देशों में होली का यह पर्व अपनी विशेष परंपराओं और उत्सवों के साथ मनाया जाता है. भारत और नेपाल के अलावा, पाकिस्तान, फिजी, मॉरीशस, गुयाना और फिलीपींस जैसे देशों में भी इस रंगीन त्योहार का उल्लास देखने को मिलता है. आइए जानते हैं, होली को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कैसे मनाया जाता है.

    नेपाल में होली का उत्सव

    नेपाल में होली का त्योहार विशेष रूप से उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यहां की 80 प्रतिशत जनसंख्या हिंदू धर्म से संबंधित है, जिसके चलते होली यहां एक बहुत बड़े त्योहार के रूप में मनाई जाती है. नेपाल में इसे "फाल्गुन पूर्णिमा" या "फागु पुन्हि" कहा जाता है. खास बात यह है कि नेपाल में होली के दौरान "लोला" नामक परंपरा होती है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकते हैं. यह परंपरा काफी प्रसिद्ध है और होली के दौरान यहां के हर गली मोहल्ले में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ते नजर आते हैं.

    पाकिस्तान में होली का अनोखा जश्न

    पाकिस्तान, जो 1947 तक भारत का हिस्सा हुआ करता था, वहां भी होली का त्योहार मनाया जाता है. पाकिस्तान में होली के दिन एक ऊंचे स्थान पर मटका लटकाया जाता है, जिसे तोड़ने की कोशिश की जाती है. इस परंपरा में लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर पिरामिड बनाते हैं और मटका तोड़ने के दौरान उन पर रंग और पानी फेंके जाते हैं. यह आयोजन बहुत ही रंगीन और मजेदार होता है, और लोगों के चेहरे पर हंसी और खुशी देखने को मिलती है.

    फिजी में भगवान कृष्ण और राधा के साथ होली

    फिजी में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, और यहां भी होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फिजी में होली के दिन "फाग गायन" नामक लोक गीत गाए जाते हैं, जो भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्रेम की कहानियों से जुड़े होते हैं. होली के दौरान लोक नृत्य और संगीत का आयोजन होता है, जो इस पर्व को और भी खास बना देता है. यहां के लोग इस दिन को भगवान कृष्ण के आशीर्वाद के रूप में मानते हैं.

    मॉरीशस में होली का वसंत पर्व

    मॉरीशस में होली का त्योहार सर्दियों की विदाई और वसंत के आगमन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार शिवरात्रि के ठीक बाद शुरू होता है और फाल्गुन पूर्णिमा तक चलता है. यहां भी होली से पहले लोग होलिका दहन करते हैं और रंग-गुलाल से एक-दूसरे को रंगते हैं. मॉरीशस में भी पानी से भरे गुब्बारे फेंकने की परंपरा है, और लोग इस दिन को सजीव रंगों और प्रेम से भरपूर एक शानदार उत्सव के रूप में मनाते हैं.

    गुयाना में राष्ट्रीय अवकाश के साथ होली

    गुयाना में होली को "फगवा" के नाम से जाना जाता है, और यहां इसे अत्यधिक श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां के लोग होली के दिन रंगों और पानी से खेलने के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान भी करते हैं. गुयाना में होली को इतनी अहमियत दी जाती है कि यह दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. यह पर्व प्रसाद नगर के मंदिर से शुरू होता है, जहां लोग रंग और पानी के साथ एकत्र होते हैं और पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल बना रहता है.

    फिलीपींस में होली पार्टी का रंगीन जश्न

    फिलीपींस के मनीला में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यहां के लोग एक होली पार्टी का आयोजन करते हैं, जहां हर कोई रंग और गुलाल से एक-दूसरे को रंगता है. इस दिन को लेकर मनीला में खास उत्सव होते हैं, जिनमें संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे कार्यक्रम होते हैं. फिलीपींस में भी होली एक बहुत ही चर्चित और खुशी से भरा हुआ त्योहार है, जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है.

    ये भी पढ़ेंः होली पर दिल्ली मेट्रो के साथ ये सड़कें भी रहेंगी बंद, ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी; देख लीजिए रूट्स