रांची (झारखंड): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देने के लिए रविवार शाम 4 बजे राजभवन जाएंगे और चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत के बाद झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक को जीत दिलाई.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों ने 22 सीटें जीतीं. झामुमो के सहयोगियों में कांग्रेस ने 16 सीटें, राजद ने चार सीटें और सीपीआई-एमएल ने दो सीटें जीतीं.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक सीट जीती
विशेष रूप से, राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने भी एक सीट जीती. डुमरी सीट से पार्टी प्रमुख जयराम कुमार महतो ने जीत हासिल की.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है, जहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को आयोजित किया गया था.
गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई थी
राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आज गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई थी.
इससे पहले 23 नवंबर को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी जीत की घोषणा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे 'स्वर्णिम झारखंड' हासिल करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
इस चुनाव को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "झारखंड के सभी लोगों को नमस्कार, आइए साथ मिलकर चलें और स्वर्णिम झारखंड के निर्माण का संकल्प लें."
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "आज झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं. मैं राज्य के सभी समुदायों के लोगों और सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
ये भी पढ़ें- RCB के लिए खेलना अच्छा रहेगा, IPL मेगा ऑक्शन से पहले बोले मयंक अग्रवाल