नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम का रुख बदल गया है. दोपहर के बाद से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. ठंडी हवाओं और गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक ताजा अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने को कहा है.
तेज हवाओं और ओलों की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज आंधी-तूफान का खतरा है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. कई जगहों पर ओले गिरने और वज्रपात (बिजली गिरने) की भी आशंका जताई गई है.
आईएमडी ने साफ कहा है कि अगर जरूरी न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें. ऐसी स्थिति में बाहर रहना खतरनाक हो सकता है.
किन-किन इलाकों में तूफान का खतरा?
मौसम विभाग का ताजा अलर्ट दिल्ली के साथ-साथ इन शहरों के लिए भी जारी किया गया है:

क्या कहा मौसम विभाग ने?
आईएमडी की एडवाइजरी में कहा गया है कि तेज आंधी-तूफान से:
सावधानियां:
किसानों और मजदूरों के लिए खास सलाह
मौसम विभाग ने खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों को चेतावनी दी है कि जब तक मौसम साफ न हो, खुले मैदानों में जाने से बचें. आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है, इसलिए सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें- ईरान पर इजरायल का बड़ा वार, स्पेशल फोर्स के नए चीफ कमांडर को किया ढेर