स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब क्रिकेट स्टेडियम में नहीं दिखेंगे तंबाकू के विज्ञापन

    आप सभी ने अंतरराष्ट्री और IPL के मैच के दौरान अक्सर तंबाकू और गुटके वाले विज्ञापनों को देखा होगा. लेकिन अब सरकार ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह फैसला लिया गया

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब क्रिकेट स्टेडियम में नहीं दिखेंगे तंबाकू के विज्ञापन

    नई दिल्लीः आप सभी ने अंतरराष्ट्री और IPL के मैच के दौरान अक्सर तंबाकू और गुटके वाले विज्ञापनों को देखा होगा. लेकिन अब सरकार ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह फैसला लिया गया. कि अब से स्टेडियम पर दिखाए जाने वाले तंबाकू और गुटखे के विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा कदम उठाने की प्लानिंग कर रहा है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिया गया बड़ा फैसला

    क्रिकेट से लेकर हर खेल के स्टेडियम में प्रमोशन के लिए तंबाकू और गुटखे के विज्ञापन आपको दिखाई देते होंगे इससे स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है. जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह फैसला लिया गया है.

    इस फैसले के बाद स्टेडियम में लगने वाले होर्डिंग्स या फिर जिस भी तरीके से तंबाकू का प्रचार किया जाता था. वह अब नहीं दिखाई देने वाला है. ऐसा इसलिए भी क्योंकी स्टेडिय में भारी मात्रा में लोग मैच देखने पहुंचा करते थे. ऐसे में अब क्रिकेट स्डेडियम में आपको ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाई देने वाले हैं.

    भारत में खेला गया था 2023 का वनडे वर्ल्ड कप

    गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है. भारत ने 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी अकेले की थी. इसी तरह के बड़े टूर्नामेंट्स में तंबाकू या गुटखे के विज्ञापनों से युवाओं पर ज़्यादा असर पड़ता है.

    यह भी पढ़े: रूसी सैनिक बिहार के हाजीपुर में बने जूते पहनकर यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई

    भारत