गुजरात के जूनागढ़ जिले से मदरसा में पढ़ाने वाले एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. 25 वर्षीय मौलाना मदरसे में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म करता था. आरोप है कि उसने 10 से भी ज्यादा बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाया. इस मामले में पुलिस ने मौलाना और मदरसा के ट्रस्टी को भी गिरफ्तार किया है. 55 वर्षीय ट्रस्टी पर आरोप है कि बच्चों के द्वारा लगातार दी गई शिकायत के बाद भी इसने कोई एक्शन नहीं लिया.
जूनागढ़ पुलिस ने बताया कि करतूत का खुलासा होने के बाद मौलाना मदरसा छोड़ कर फरार हो गया और सूरत में जाकर छिप गया था. वहीं से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही एक लड़के की शिकायत पर ट्रस्टी को जूनागढ़ से ही गिरफ्तार किया गया. एक 17 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर IPC की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन शोषण), धारा 322, 506-2 और पॉक्सो एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
छेड़खानी होने पर एक छात्र ने दूसरे मौलवी के मोबाइल से अपनी मां को फोन कर इसकी शिकायत की. महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की और बताया कि बच्चों से मौलाना अप्राकृतिक संबंध बना रहा है.
पुलिस ने जब पूछताछ की तो 10 बच्चे ऐसे सामने आए, जिन्होंने बताया कि हमारे साथ दुष्कर्म हुआ है. बच्चों ने बताया कि मौलना बच्चों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उन्हें किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था.
मौलाना बच्चों से पैर दबाने के लिए कहता, मालिश करवाने के लिए उन्हें कमरे में लेकर जाता और फिर उनके साथ अश्लील हरकत करता था. बच्चों द्वारा इसकी शिकायत ट्रस्टी से करने पर उसने भी कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि उल्टे मौलाना के मदरसे से भागने में मदद भी की.
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ितों के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आदेश दिया है.