हजारीबागः ऑफिस जाते वक्त NTPC के DGM पर ताबड़तोड़ फायरिंग, झारखंड में अलर्ट

    एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    Hazaribagh NTPC DGM shot at while going to office alert in Jharkhand
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    झारखंड के हजारीबाग से एक गंभीर घटना की सूचना मिल रही है, जिसमें एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. यह घटना हजारीबाग के फतहा जंगल के पास हुई. सुबह करीब 10 बजे कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और वारदात के बाद फरार हो गए.

    इलाके में हड़कंप

    कुमार गौरव एनटीपीसी के कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. उनपर गोलीबारी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

    पुलिस ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है, और हमलावरों की तलाश जारी है. हजारीबाग पुलिस ने कहा है कि एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी (डीजीएम) कुमार गौरव को कटमडांग थाना क्षेत्र में गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर है.

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली महिला समृद्धि योजनाः किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, कैसे कर पाएंंगे रजिस्टर्ड? जानें पूरी डिटेल