झारखंड के हजारीबाग से एक गंभीर घटना की सूचना मिल रही है, जिसमें एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. यह घटना हजारीबाग के फतहा जंगल के पास हुई. सुबह करीब 10 बजे कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और वारदात के बाद फरार हो गए.
इलाके में हड़कंप
कुमार गौरव एनटीपीसी के कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. उनपर गोलीबारी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Hazaribagh, Jharkhand: Senior official of NTPC (DGM) Kumar Gaurav shot at in Katmdang police station area. He had been taken to the hospital. His condition is critical: Hazaribagh Police
— ANI (@ANI) March 8, 2025
पुलिस ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है, और हमलावरों की तलाश जारी है. हजारीबाग पुलिस ने कहा है कि एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी (डीजीएम) कुमार गौरव को कटमडांग थाना क्षेत्र में गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली महिला समृद्धि योजनाः किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, कैसे कर पाएंंगे रजिस्टर्ड? जानें पूरी डिटेल