बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मार पीट का VIDEO, पुलिस थाने में पति का दबाया गला

    हिसार की पर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा इस समय खूब सुर्खियों में है. कारण उनके पति के साथ चल रहे खराब रिश्ते का है. जानकारी सामने आई थी कि खिलाड़ी ने महिला पुलिस थाने में अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ मारपीट की थी.

    बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मार पीट का VIDEO, पुलिस थाने में पति का दबाया गला
    Image Source: Bharat 24

    हिसार की पर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा इस समय खूब सुर्खियों में है. कारण उनके पति के साथ चल रहे खराब रिश्ते का है. जानकारी सामने आई थी कि खिलाड़ी ने महिला पुलिस थाने में अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ मारपीट की थी. अब इसका एक वीडियो सामने आया है. 

    मारपीट का वीडियो आया सामने 

    15 मार्च को हुई इस घटना का एक वीडियो सोमवार को सामने आया है. बता दें कि डेढ़ मिनट के इस वीडियो में स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही है. उन्हें पकड़कर झिंझोड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं आसपास लोग उन्हें छुड़वाने की कोशिश में लगे हुए होते हैं. तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं.

    मारपीट का मामला हुआ दर्ज 

    क्योंकि महिला थाने में ही बॉक्सर ने मारपीट चालू कर दी थी. इसलिए पुलिस ने मारपीट के आधार पर स्वीटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि इससे पहले तक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इस कॉन्फ्रेंस में थाने में हुई मारपीट को स्वीटी ने सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि थाने में कोई मारपीट नहीं गुई है. साथ ही पुलिस पर दीपक के साथ होने का आरोप लगाया था. लेकिन मारपीट का ही वीडियो सामने आ चुका है. 

    कौन-कौन वीडियो में शामिल 

    जानकारी के अनुसार वीडियो में 7 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. सफेद ट्रैक सूट में स्वीटी भी महिला थाने में बैठी नजर आईं. उसके सामने हिसार महिला थाने की ASI एवं जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं. अधिकारी के सामने दीपक हुड्डा के वकील और कुर्ता पायजामा में खुद दीपक हुड्डा नजर आए.  दीपक हुड्‌डा के सामने और स्वीटी बूरा के साथ बूरा के वकील सफेद पेंट शर्ट में बैठे हैं. दीपक हुड्डा के साथ दो लोग और आए थे वह भी कमरे में बैठे हैं.