हरियाणा बिजली विभाग का फैसला, अब 3 से 15 दिनों में मिलेगा नया कनेक्शन साथ ही हिन्दी भाषा में मिलेगा बिल

    बिजली उपभोक्ताओं के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल इंग्लिश भाषा में बिजली बिल आन के कारण कई लोगों उसे पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

    हरियाणा बिजली विभाग का फैसला, अब 3 से 15 दिनों में मिलेगा नया कनेक्शन साथ ही हिन्दी भाषा में मिलेगा बिल
    अब 3 से 15 दिनों में मिलेगा नया कनेक्शन साथ ही हिन्दी भाषा में मिलेगा बिल- Photo: Social Media

    हरियाणाः बिजली उपभोक्ताओं के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल इंग्लिश भाषा में बिजली बिल आन के कारण कई लोगों उसे पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार के इस फैसले के बाद अब इंग्लिश भाषा के साथ-साथ हिन्दी में भी आएंगे. इससे बिल को समझने में लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.

    तीन दिन  में नया कनेक्शन

    पहले कनेक्शन लेने में लगने वाले समय को लेकर भी फैसला लिया गया है. दरअसल अब नए कनेक्शन लेने पर बड़े शहरों में आवेदन के 3 दिन के अंदर ही कनेक्शन लगाया जाएगा. इसी के साथ 7 दिनों के अंदर छोटे शहरों में और 15 दिनों के अंदर गांवों में नया कनेक्शन लगाया जाएगा.

    अब वेबपोर्टल पर होगा पंजीकृत

    HERC यानी हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की ओर से नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन नए नियमों के अनुसार ही नए कनेक्शन या फिर पुराने कनेक्शन कुछ भी बदलाव के लिए वेब पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा. नए कनेक्शन जारी करने या मौजूदा कनेक्शन में संशोधन के लिए मुख्य लाइन में विस्तार या नए सबस्टेशन की जरूरत होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी सात दिन में आवेदक के परिसर का दौरा करेंगे.  एलटी कनेक्शन के मामले में सात दिन, 11 केवी के लिए 12 दिन, 33 केवी के लिए 15 दिन और इससे ऊपर के ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 25 दिन में डिमांड नोटिस जारी कर दिया जाएगा.

    यह भी पढ़े: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने दो मेडल विजेता निशानेबाज मनु भाकर को सम्मानित किया

    भारत