Haryana Elections Result: हरियाणा की हार पर Congress की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    Haryana Elections Result Congress press conference on Haryanas defeat

    नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार मिली है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा था, लेकिन नतीजों ने सबको चौंका दिया. हरियाणा के चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस ने फिर एक बार हार की ठीकरा ईवीएम के सिर पर फोड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कई जगहों पर गड़बड़ी की सूचना मिली. ये नतीजे हमें स्वीकार नहीं हैं.

    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं. हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां EVM की बैट्री 99% थी. इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए."

    हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे

    उन्होंने आगे कहा, "वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली. हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. ये तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते."

    जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है. यहां सरकार बनने के बाद हमारी पूरी प्राथमिकता होगी कि UT को राज्य का दर्जा दिया जाए."

    भारत