Haryana: राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश नाकाम, गुरुग्राम में 5 शूटरों का एनकाउंटर, गिरफ्तार

    Gurugram encounter: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में बड़ी कार्रवाई हुई है. गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा STF ने संयुक्त ऑपरेशन में पांच शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

    Haryana Conspiracy to kill Rahul Fazilpuria foiled 5 shooters arrested in encounter in Gurugram
    Image Source: Social Media

    Gurugram encounter: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में बड़ी कार्रवाई हुई है. गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा STF ने संयुक्त ऑपरेशन में पांच शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन सभी का संबंध कुख्यात गैंगस्टरों दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया से है, जो वर्तमान में विदेश में छिपे बैठे हैं.

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल फाजिलपुरिया को निशाना बनाने की साजिश चल रही है. सूचना के मुताबिक, हाल ही में मारे गए फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद गैंगस्टर अब सिंगर को भी टारगेट करना चाहते थे.

    पटौदी रोड पर मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में चार घायल

    सूचना के आधार पर गुरुग्राम की कई क्राइम यूनिट्स ने मिलकर पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया. जैसे ही बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. मगर कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि पांचवां आरोपी भी मौके पर दबोच लिया गया.

    गिरफ्तार शूटरों की पहचान हुई

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद पहलवान (झज्जर), पदम उर्फ राजा (सोनीपत), शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है.  ये सभी शूटर गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के लिए काम करते हैं.

    DSPS STF गुरुग्राम ने दी जानकारी

    डीएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ जारी है. ये गिरोह लगातार मशहूर हस्तियों और फाइनेंसरों को निशाना बना रहा है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. चारों घायल अपराधियों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.

    पुलिस की समय पर कार्रवाई से टली बड़ी वारदात

    इस ऑपरेशन को पुलिस और STF की बड़ी सफलता माना जा रहा है. अगर यह साजिश पूरी होती, तो एक और हाई-प्रोफाइल हत्या की वारदात सामने आ सकती थी. फिलहाल पुलिस नेटवर्क को खंगाल रही है और इस केस से जुड़े अन्य नामों की तलाश जारी है.

    यह भी पढ़ें- वसई-विरार में देर रात दर्दनाक हादसा, चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी; 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका