हमास चीफ इस्माइल हानिया ढेर, इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा

    इजरायल ने तेहरान में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया को मार गिराया है. इस्माइल के साथ उनका बॉडीगॉर्ड भी मारा गया है.  ईरान की सरकारी मीडिया ने इस बारे में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स के हवाले से जानकारी दी है.

    हमास चीफ इस्माइल हानिया ढेर, इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा
    हमास चीफ इस्माइल हानिया ढेर, इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा- Photo: ANI

    तेहरान ईरान:  इजरायल ने तेहरान में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया को मार गिराया है. इस्माइल के साथ उनका बॉडीगॉर्ड भी मारा गया है.  ईरान की सरकारी मीडिया ने इस बारे में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स के हवाले से जानकारी दी है. हमास ने भी इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि इस्माइल की मौत हो गई है.  मेहर न्यूज एजेंसी को दिए गए एक बयान में आईआरजीसी ने कहा कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाए जाने के बाद इस्माइल हनीयेह और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई.

    शपथ समारोह में हुए थे शामिल

    बीते दिन मंगलवार को हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से भी मुलाकात की थी. वहीं इस्लामवादी गुट ने इस्माइल हानिया की मौत पर शोक व्यक्त किया. ईरानी राज्य टेलीविजन पर विश्लेषकों ने इस हत्या के लिए के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

    इजराइल के रक्षा बलों ने की घोषणा

    वहीं इस बीच, इजरायल रक्षा बलों ने भी घोषणा की कि उन्होंने हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुकर "सैय्यद मुहसन" को मार गिराया है.  आईडीएफ के अनुसार, शुकर हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह का दाहिना हाथ था और उसने इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमलों का निर्देशन किया था.

    आईडीएफ ने कहा कि वह पहले उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में 12 बच्चों की हत्या के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों में कई इजरायली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि शुकर हिजबुल्लाह के अधिकांश उन्नत हथियारों के लिए भी जिम्मेदार था, जिसमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी शामिल हैं.

    यह भी पढ़े: रूस-यूक्रेन विवाद पर जयशंकर ने कहा, ऐसा मत सोचिए कि समाधान युद्ध के मैदान से निकलेगा

    भारत