तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता गुरुचरण सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 जनवरी को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की, जिसमें उनकी वर्तमान स्थिति की झलक दिखाई गई.
अस्पताल के बिस्तर पर दिखे 'सोढ़ी'
वीडियो में गुरुचरण अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते हुए दिखाई दिए और अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी हालत खराब हो गई है. क्लिप की शुरुआत "हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है" शब्दों से करते हुए उन्होंने अपने फैंस को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि उनका ब्लड टेस्ट किया गया है और जल्द ही उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा करने का वादा किया. उन्होंने अस्पताल का कमरा दिखाया और कैमरे को अपने हाथ की ओर घुमाया, जहां एक कैनुला लगा हुआ था. पीले और नीले रंग की शर्ट पहने और शॉल में लिपटे अभिनेता स्पष्ट रूप से अस्वस्थ दिखाई दिए, लेकिन पॉजिटिव रहे.
कैप्शन में लिखी ये बात
वीडियो के साथ, गुरुचरण ने आभार व्यक्त करते हुए एक भावपूर्ण कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, "धन धन साहेब सिरी गुरु गोबिंद सिंह साहेब महाराज जी दे गुरुपुरब दिया लख लख करोड़ करोड़ वधैया जी." उन्होंने गुरु साहेब जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरु पर्व के पावन अवसर पर उन्हें जीवन की नई राह मिली है, जिससे वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने मैसेज का अंत भगवान और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए किया, साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की. गुरुचरण सिंह ने 2012 तक लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का प्रिय किरदार निभाया. फैंस की भारी मांग के बाद उन्होंने 2013 में वापसी की, लेकिन अंत में 2020 में शो से विदा हो गए, और बलविंदर सिंह सूरी ने यह भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ेंः Martin Guptill: जिसने तोड़ा था वर्ल्ड कप जीतने का सपना, अब उस खिलाड़ी ने कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान