भारत 24 के ऑफिस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भारत 24 के CEO और Editor In Chief डॉ. जगदीश चंद्र ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर सबका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि गुजरात में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सिर्फ महिला प्रहरी हैं, जो कि वुमेन एंपावरमेंट का नया उदाहरण है.
डॉ. जगदीश चंद्र ने की पीएम मोदी के इस कार्य की सराहना
भारत 24 के CEO और Editor In Chief डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया उदाहरण पेश किया है. गुजरात में महिला शक्ति वंदन का कार्यक्रम है. आज नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में केवल महिला सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. ये वुमन एंपावरमेंट का नया तरीका है. तो आप सभी को इस अवसर की बधाई.'
'मुझे गर्व है कि भारत 24 में महिला राज'
डॉ. जगदीश चंद्र ने आगे कहा कि जहां तक भारत 24 का सवाल है, मुझे गर्व है कि भारत 24 में महिलाओं का ही राज है. यहां शायद 33 प्रतिशत स्टाफ महिलाओं का है. देश के किसी भी न्यूज चैनल की तुलना में सबसे अधिक महिलाएं, वुमेन एंकर्स हमारे यहां हैं. हमारी HR हेड भी एक महिला है और चैनल की कमान महिलाओं के हाथ में है. तो ये कलेक्टिव लीडरशिप है और इस अवसर पर एक बार फिर से आप सभी को बधाई. हम फिर कोशिश करेंगे कि इस वर्ष कुछ और भी अच्छा हम महिला कर्मचारियों के लिए करें.
ये भी पढ़ेंः 'मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति…', नवसारी सभा में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?