वडोदरा, भारत24 डिजिटल डेस्क : बेटी की मौत की बात सुनकर घर पर शोक सभा में पहुंचे मेहमान और रिश्तेदार यह जानकर हैरान रह गए कि जिसकी मौत की बात जानकारी दी गई वह तो जिंदा है. इसके आगे परिवार ने जो बताया वह और भी चौंकाने वाला था. दरअसल, बेटी ने प्रेम विवाह किया, जिसके बाद नाराज पिता ने पहले सिर मुंडवाया फिर श्राद्ध कर्म के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों को शोकसभा में बुला लिया. पूरा मामला गुजरात के वडोदरा जिले का है.
दरअसल, गुजरात के वडोदरा में बेटी का एक अन्य जाति के लड़के से अफेयर था. कुछ महीनों बाद उसने अपनी खुशी और मर्जी से अपने प्रेमी से शादी कर ली. इसके बाद विवाह की जानकारी यानी प्रेम विवाह की सूचना अपने पिता और परिवार को दी. इससे पिता नाराज हो गए और उन्होंने अपनी बेटी को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी.
बेटी के विवाह की सूचना देने के बाद पिता ने समाज, रिश्तेदार और जानकारों को इकट्ठा करके शोकसभा बुला ली. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के जीते जी उसे श्रद्धांजलि देते हुए अपना मुंडन तक करा लिया. इस दौरान उन्होंने रिश्तेदारों और जानकारों के सामने यह कबूल किया कि उनकी बेटी परिवार के लिए मर चुकी है. वह भविष्य में किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखेंगे. यह अपनी तरह का पहला मामला है.
यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले गुजरात के दहाेद जिले में भी एक लड़की ने अपने प्रेमी से माता-पिता के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था. उस दौरान भी पिता ने बेटी से सारे संबंध तोड़ लिए थे. ताजा मामले में पता चला है कि लड़का गैरबिरादरी का था और पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बेटी ने पिता से शादी की अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली थी.