जयपुर, भारत24 डिजिटल डेस्क: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. इस कड़ी में वह बृहस्पतिवार (25 जनवरी) को वह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करने के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समेत अन्य प्रतिनिधि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. उनके स्वागत से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत
एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया. वायरल वीडियो में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करने के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र अपना परिचय देते नजर आए. स्वागत के दौरान उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी खड़े नजर आए. उन्होंने भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए खुद के बारे में अवगत कराया. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'स्वागत है, अभिनंदन है. त्याग, व बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्नेहिल स्वागत एवं अभिनंदन किया.'
भजनलाल ने शेयर किया पोस्ट
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'पधारो म्हारे देश. 'अतिथि देवो भवः' के भाव के साथ पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर बृहस्पतिवार एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया.'
गौरतलब है कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मुख्य अतिथि भारत के 75वें गणतंत्र दिवस में उपस्थित होंगे. भारत-फ्रांस के बीच बने गहरे और मधुर संबंधों के चलते राष्ट्रपति मैक्रों ने बहुत की कम समय पर मिले निमंत्रण को स्वीकार किया है.
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) January 25, 2024