नई दिल्ली: ग्लोबल मीडिया डॉयलॉग में भाग लेने के लिए भारत सरकार दुनिया के तमाम देशों तक पहुंचने और उन्हें निमंत्रण देने की योजना बना रही है। इसका आगाज आगामी 13 मार्च को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में होगा। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव दुनिया के तमाम देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों व दूतावासों के अधिकारियों के जरिए दुनिया के तमाम देशों के उन मंत्रियों, नीति निर्माताओं को बुलावा भेजेंगे, जो अपने अपने देशों में मीडिया व एंटरटेनमेंट की दुनिया में सरकार का अहम हिस्सा हैं।