Nepal Protest: नेपाल इस समय एक बड़े सामाजिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. देशभर में युवाओं, खासकर Gen Z वर्ग के नेतृत्व में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक आंदोलन में तब्दील हो चुका है. शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए प्रतिबंध से हुई, लेकिन जल्द ही यह आक्रोश भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता और राजनीतिक असंतोष के खिलाफ जनविद्रोह का रूप ले बैठा. राजधानी काठमांडू से लेकर पोखरा तक हिंसा का दायरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोग ही नहीं, बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रभावित हो रहे हैं.
पोखरा में चल रहे प्रदर्शनों के बीच भारत की उपासिता काले नाम की एक महिला पर्यटक ने सोशल मीडिया के ज़रिए मदद की गुहार लगाई है. अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि वे नेपाल वॉलीबॉल लीग की मेज़बानी के लिए नेपाल आई थीं, लेकिन जिस होटल में वे ठहरी थीं, उस पर उग्र भीड़ ने हमला कर आग लगा दी.
वीडियो में उपासिता ने भावुक होते हुए बताया,
“जब मैं होटल के स्पा में थी, तभी प्रदर्शनकारी लाठियों के साथ मेरे पीछे दौड़े. मैंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. मेरा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. अब मैं एक दूसरे होटल में शरण लिए हुए हूं, लेकिन वहां भी सुरक्षित नहीं हूं. कृपया भारत सरकार और दूतावास हमारी मदद करे.”
प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी सारी सीमाएं, विदेशी भी चपेट में
नेपाल में चल रहे इस हिंसक आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अब स्थानीय और विदेशी नागरिकों में कोई फर्क नहीं छोड़ा है. संसद भवन, नेताओं के आवास और सरकारी इमारतों के साथ-साथ अब होटल, रेस्तरां और टूरिस्ट स्पॉट्स भी हिंसा की चपेट में आ गए हैं. हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए हैं और कई जगहों पर आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं. इसी दौरान अब तक कम से कम 19 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री का इस्तीफा और सोशल मीडिया बैन वापस
लगातार बढ़ते दबाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध भी हटा लिया है. हालांकि, इन फैसलों के बावजूद प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है.
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हालात की गंभीरता को देखते हुए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए दो आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं:
दूतावास ने एक बयान जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे फ़िलहाल नेपाल की यात्रा टालें और जो लोग पहले से नेपाल में हैं, वे अपने होटल या सुरक्षित स्थानों पर ही रहें, और स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.
यह भी पढ़ें: खून-खून हुआ नेपाल! होटल, बैंकों तक में लूट; उपद्रवियों को सेना की सख्त चेतावनी