काशी को 14 हजार करोड़ की सौगात, 36 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पन; हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज

    काशी को 14 हजार करोड़ की सौगात, 36 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पन; हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज

    पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी काशीवासियों के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आए हैं. इस दौरान 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने की भी तैयारी है. इससे पहले पीएम मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन सभागार में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने काशी की प्राचीन संस्कृति का जिक्र किया और भविष्य की काशी की रूपरेखा सबके सामने रखी.

    इस दौरान उन्होंने कहा, भारत एक विचार है, संस्कृत इसकी मुख्य अभिव्यक्ति है. यदि भारत एक यात्रा है तो संस्कृत उस ऐतिहासिक यात्रा का मुख्य अध्याय है। भारत अनेकता में एकता की भूमि है और संस्कृत इसकी मुख्य खाद है। हमारे यहां कहा गया है कि 'भारतस्य प्रतिष्ठा द्वे संस्कृतम् संस्कृतिस्तथा' यानी भारत की प्रतिष्ठा में संस्कृत की बड़ी भूमिका है। एक समय हमारे देश में संस्कृत वैज्ञानिक अनुसंधान, शास्त्रीय समझ, गणित और चिकित्सा विज्ञान की भाषा थी। इसके अलावा, संगीत और साहित्य के विभिन्न कला रूपों की उत्पत्ति भी संस्कृत से हुई है। इन विधाओं से भारत को पहचान मिली है। जो वेद काशी में पढ़े जाते हैं वही वेद कांची (तमिलनाडु) में भी सुने जाते हैं। ये वेद भारत की शाश्वत वाणी हैं, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रखा है।

    ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव

    प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इसके बाद शुक्रवार सुबह वह बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महामना के इस प्रांगण में सभी विद्वानों, विशेषकर युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव हो रहा है. काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है। हमारी आधुनिक युवा पीढ़ी ऐसी जिम्मेदारी के साथ अपनी पहचान को सशक्त कर रही है, यह दृश्य मन को संतुष्टि से भर देता है और विश्वास दिलाता है कि अमृत काल में आप सभी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

    पीएम ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में अभूतपूर्व विकास हुआ है. आज इस पर दो पुस्तिकाएं भी जारी की गई हैं. इसमें यहां हुए विकास और संस्कृति के हर चरण का वर्णन किया गया है. इसके अलावा काशी में आयोजित हुई एमपी की सभी प्रतियोगिताओं पर लघु पुस्तिकाएं भी जारी की गई हैं.

    Yana Mir कौन हैं? ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान पर भड़कीं; कहा- मैं मलाला यूसुफजई नहीं कि देश छोड़ना पड़े