नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ में इन दिनों गहने लूटने वाला गिरोह सक्रिय है. लूट का शिकार हुई एक बुजुर्ग महिला कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन दिल्ली पुलिस बेफिक्र है. उसने अब तक क्या कार्रवाई की, इसकी जानकारी तक देने को तैयार नहीं हैं. वहीं महिला के पति दिल्ली पुलिस में भी काम कर चुके हैं, लेकिन उसके मामले में पुलिस कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही है. महिला के बेटे ने यह जानकारी दी है.
वहीं इस घटना के बाद इलाके में कई और घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
बेटे ने बताया, "पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन जांच कहां तक पहुंची इसकी वह जानकारी नहीं दे रही है. यहां तक कि उसके बाद अब तक और कई घटनाएं घट चुकी हैं, गत 2 महीने में कई मामले सामने आए हैं. इनका शिकार ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस बेफिक्र है."
बातों में उलझाया, अचेत कर बुजुर्ग महिला से कंगन, पर्स और मोबाइल लूटे
निर्मल सरोहा नामक नागरिक 5 अगस्त 2024 को तकरीबन 2 बजे डॉक्टर के पास जाने को निकली थी, लेकिन नंगली डेयरी में 2 युवकों ने उनको जबर्दस्ती बातों में उलझा लिया और उसके बाद न जाने किस पदार्थ का इस्तेमाल किया की वो अचेत हो गईं और जब होश में आईं तब तक उनके हाथों के सोने के कंगन, पर्स और मोबाइल गायब हो चुके थे.
गौरतलब है कि महिला के पति दिल्ली पुलिस में रह चुके हैं लेकिन उन्हें कार्रवाई के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. पुलिस सो रही है.
मामला भी दर्ज हुआ लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है.
महिला के पति दिल्ली पुलिस में रह चुके हैं, जांच अधिकारियों का रवैया शर्मनाक
जांच अधिकारी का आलम ये है की वो केस की प्रगति के बारे में बताना तो दूर फोन तक नहीं उठाते न ही मैसेज का जवाब देते. उनका यह रवैया काफी शर्मनाक है.
वहीं महिला निर्मल सरोहा के पति ने 38 साल तक दिल्ली पुलिस विभाग में कार्य कर चुके हैं लेकिन आज उनको ही दर-दर भटकना पड रहा है. तकरीबन ऐसा ही हाल बाकी भुक्तभोगियों का है. पुलिस विभाग को इसमें कड़ी कारवाई करनी चाहिए.
लुटेरे ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को बना रहे हैं निशाना
लुटेरों का सक्रिय गिरोह ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर रही है लेकिन कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी जानकारी नहीं दे रही. एक पीड़ित महिला के बेटे ने ये जानकारी दी.
ये लुटेरे पहले बातों में उलझाते हैं और फिर कुछ नशीला पाउडर वगैरह सुंघा कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ये गिरोह पुलिस को ठेंगा दिखा कर इलाके में आतंक का माहौल बना रखे हैं और अभी तक पुलिस इनका कोई सुराग नहीं लगा सकी है.
यह भी पढ़ें : आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के नए CM के नाम की घोषणा करेगी AAP, राज्यपाल से मिलेंगे केजरीवाल