Syed Shahnawaz Hussain को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के अस्पताल में चल रहा इलाज, यहां जानें हेल्थ से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

भागलपुर के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) को मंगलवार शाम करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ा. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बांद्रा विधायक आशीष शेलार के घर पर मौजूद थे. यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

भागलपुर के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) को मंगलवार शाम करीब चार बजे दिल का दौरा पड़ा. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बांद्रा विधायक आशीष शेलार के घर पर मौजूद थे. यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने दी जानकारी

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं शाहनवाज हुसैन

आपको बता दें कि शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं.