रायपुर एयरपोर्ट पर लॉक हुआ इंडिगो फ्लाइट का गेट, 40 मिनट तक फंसे रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और यात्री

    मंगलवार दोपहर को रायपुर एयरपोर्ट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब इंडिगो की फ्लाइट का दरवाजा लैंडिंग के 30 मिनट बाद भी नहीं खुला.

    Former CM Bhupesh Baghel was stuck in Indigo plane for half an hour
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    रायपुर: मंगलवार दोपहर को रायपुर एयरपोर्ट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब इंडिगो की फ्लाइट का दरवाजा लैंडिंग के 30 मिनट बाद भी नहीं खुला. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी फ्लाइट के अंदर फंसे यात्रियों में शामिल थे.

    दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 6E 6312 में लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्री करीब 30 मिनट तक विमान के अंदर फंसे रहे. फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे सुरक्षित रूप से उतर गई, लेकिन गेट में खराबी के कारण यात्रियों को उतारा नहीं जा सका.

    इसमें भूपेश बघेल के अलावा विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे भी शामिल थीं.

    मुख्य निकास द्वार नहीं खुला

    यह घटना रायपुर के वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद हुई. जब चालक दल ने विमान से उतरने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो मुख्य निकास द्वार नहीं खुला.

    विमान के केबिन की स्क्रीन, जो दरवाजे के तंत्र से जुड़ी हुई थी, कथित तौर पर कोई संकेत नहीं दिखा रही थी, जिससे गेट को तुरंत खोलना असंभव हो गया. इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया करनी पड़ी.

    गेट में तकनीकी समस्या थी

    पूर्व सीएम बघेल ने बाद में घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "गेट में तकनीकी समस्या थी. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार दरवाजा खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया."

    ये भी पढ़ें- 'ईरान के बाद अगला नंबर पाकिस्तान का...' इजरायली हमलों से ड़रे पाक एक्सपर्ट, RAW का क्यों किया जिक्र?