भारत का वह बाजीगर जिसने सच में जीती थी हारी हुई बाजी, जिताया था क्रिकेट वर्ल्ड कप; जानें अब क्यों हो रही तारीफ

नई दिल्ली, भारत24 डिजिटल डेस्क: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में असफल रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत से जीत कर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया. इस बीच एक ख़बर सुर्खियों में बनी रही कि पूर्व कप्तान और भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को बीसीसीआई की ओर से आमंत्रित नहीं किया गया था. कपिल देव ने खुद इसकी जानकारी दी थी.

कपिल देव की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. इस बार भारतीय टीम विश्व कप के मुकाबले में चूक गई. जिसके बाद कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए सोशल मीडिया पर खास बात लिखी है. जिसके बाद एक बार फिर से कपिल देव का नाम चर्चा में छा गया है.

कपिल देव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

कपिल देव ने भारतीय टीम की हार के बाद अपने सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए खास बात लिखी है. जिस पर फैंस भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में लिखा कि आप सभी ने चैंपियंस की तरह खेला, इसलीए अपना सिर हमेशा ऊंचा रखें. ट्रॉफी हमेशा दिमाग में रहती है लेकिन अपने विजेता से कम नहीं है. भारत को आप पर गर्व है.

कपिल देव ने रोहित शर्मा की सराहना करते हुए लिखा कि आप अपने काम में मास्टर हैं. तमाम सफलताएं आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पता है ये आपके लिए मुश्किल की घड़ी है लेकिन आप अपना उत्साह बनाए रखिए. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था. भारत को 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है.

'लोग भूल जाते हैं' कपिल देव का छलका दर्द; आखिर पूर्व कप्तान को BCCI ने क्यों नहीं किया आमंत्रित?