विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा दावा- 'मोदी की गारंटी भारत के बाहर भी काम करती है'

    विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विदेशी देशों का भारत के प्रति नजरिये को स्पष्ट किया उन्होंने दुनियाभर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए भारत लाने के अभियानों पर जोर डालते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी का भरोसा दोहराया और कहा ये भारत की समाओं से भी आगे है.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा दावा- 'मोदी की गारंटी भारत के बाहर भी काम करती है'

    नई दिल्ली:  विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विदेशी देशों का भारत के प्रति नजरिये को स्पष्ट किया उन्होंने दुनियाभर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए भारत लाने के अभियानों पर जोर डालते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी का भरोसा दोहराया और कहा ये भारत की समाओं से भी आगे है. भारतीय नागरिक विदेश में संकट का सामना करें या यूक्रेन, इज़राइल या सूडान में देखी गई चुनौतियों का सामना करें. भारत ने अपने नागरिकों हमेशा समर्थन किया है. 

    मोदी का भारत हमेशा अपने नागरिकों के साथ खड़ा 

    जयशंकर ने बुधवार को को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘विदेश मंत्री के रुप में मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मोदी की गारंटी हमारी सीमाओं से परे भी काम करती है, जहां भी हमारे देश के नागरिक फंसे हुए हैं. जो लोग रोज़गार या घूमने के लिए विदेश जाते हैं, या छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं, उन्हें भी पूरा भरोसा है कि मोदी का भारत हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. अगर कहीं भी कोई समस्या आती है, तो हम उनके लिए मौजूद हैं." 

    विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कई अभियान चलें

    2023 दिसंबर में लोकसभा सत्र के दौरान, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पिछले कुछ सालों में विदेशों में किए गए मुसीबत में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियानों के बारे में बताया. जिसमें 2021 में ऑपरेशन देव शक्ति भी शामिल है, जब 669 लोगों (अफगान हिंदू/सिख अल्पसंख्यक के सदस्यों सहित 206 अफगानों सहित) को अफगानिस्तान से निकाला गया था.

    यह भी पढ़ें-  Tesla के Elon Musk आएंगे भारत, PM Modi के साथ बैठक में कर सकते हैं कई निवेश योजनाओं का ऐलान : रॉयटर्स 

    ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से 18,282 भारतीय सुरक्षित निकले

     विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने लोकसभा में एक जवाब में कहा कि 2022 में रूस के आक्रमण के दौरान यूक्रेन में "ऑपरेशन गंगा" के तहत 18,282 भारतीयों को निकाला गया था. इसके साथ ही 2023 में, ऑपरेशन कावेरी के तहत, कुल 4,097 लोगों (136 विदेशी नागरिकों सहित) को निकाला गया था. 2023 में इज़राइल-हमास युद्ध के दौरान भारत द्वारा 14 ओसीआई कार्ड धारकों और 20 विदेशी नागरिकों सहित 1,343 लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया था.

    पेट्रोल की कीमतों पर भारत का रुख स्पष्ट किया

    बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने रूस से तेल खरीदने पर भारत के रुख की भी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि “पेट्रोल की कीमतें कम थीं क्योंकि नई दिल्ली के पास मास्को से तेल खरीदने का साहस था. जब हम यूक्रेन के बारे में बात करते हैं, अगर आज पेट्रोल की कीमत कम है, तो इसका कारण यह है कि हमने रूस से तेल खरीदने का साहस किया.”

     यह भी पढे़ं : 'उमर खालिद को मीडिया, सोशल मीडिया पर नैरेटिव बनाने की आदत', दिल्ली पुलिस ने जमानत याचिका का किया विरोध