बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनके एक बयान को लेकर जो उन्होंने बेंगलुरु में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिया. ईस्ट पॉइंट कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में जब एक दर्शक ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की अपील की, तो जवाब में सोनू निगम की तीखी प्रतिक्रिया ने माहौल को अचानक गर्मा दिया. इस छोटी-सी घटना ने अब एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सोनू निगम ने मंच से जवाब देते हुए कहा कि वह उस दर्शक के जन्म से पहले से कन्नड़ गा रहे हैं, और इसी तरह के व्यवहार को उन्होंने हाल के पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया. उनके इस कमेंट ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया. इसके बाद वे सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो गए.
सोनू निगम पर FIR
इस विवाद के चलते बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352(1), 352(2) और 353 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. ये धाराएं सार्वजनिक रूप से तनाव फैलाने और अपमानजनक व्यवहार को लेकर हैं.
कॉलेज प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल
इस पूरे मामले में कार्यक्रम के आयोजक ईस्ट पॉइंट कॉलेज की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है. स्थानीय सामाजिक संगठनों ने कॉलेज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और यह मांग उठाई है कि कार्यक्रम में ऐसी बयानबाज़ी की अनुमति क्यों दी गई.
सोनू निगम ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सोनू निगम ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा न तो किसी भाषा का अपमान करना था और न ही किसी संस्कृति को ठेस पहुंचाना. उन्होंने ये भी कहा कि उनका कन्नड़ संगीत से गहरा जुड़ाव रहा है और वे देश-विदेश में अक्सर कन्नड़ गीत गाते हैं. गायक ने यह भी कहा कि "हर बार जब मैं कर्नाटक आता हूं, तो मुझे अपने घर जैसा अहसास होता है." उन्होंने अपने करियर में ‘मुगारु माले’, ‘गालिपता’ और ‘मिलना’ जैसी लोकप्रिय कन्नड़ फिल्मों के गानों का भी ज़िक्र किया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हलक में अटकी जान, गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में जमकर गरजे राफेल-जगुआर, देखें वीडियो