जब साइप्रस की महिला सांसद ने छुए PM मोदी के पैर, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ

    निकोसिया की सांसद माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया.

    female MP from Cyprus touched PM Modi feet
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले पड़ाव साइप्रस पहुंचे, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों और वैश्विक स्तर पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया. सम्मान समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस राजधानी निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में पहुंचे.

    इस दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब निकोसिया की सांसद माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया. जवाब में प्रधानमंत्री ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसने भारत-साइप्रस के गहरे संबंधों को एक आत्मीय रूप दे दिया.

    पहाड़ी क्षेत्रों का भी दौरा

    राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और पीएम मोदी ने निकोसिया के समीप उन पहाड़ी क्षेत्रों का भी दौरा किया, जो 1974 से तुर्किये के कब्जे में हैं. इन पहाड़ियों पर बड़े-बड़े अक्षरों में तुर्की समर्थक नारे लिखे हैं, जो साइप्रसवासियों को देश के बंटवारे की पीड़ा की याद दिलाते हैं.

    पहले भी देखने को मिला है ऐसा सम्मान

    यह पहला मौका नहीं है जब किसी देश ने पीएम मोदी का इस तरह से आत्मीय और श्रद्धाभाव से स्वागत किया हो. 2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने विमान से उतरते ही पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया था. यह दृश्य भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था.

    ये भी पढ़ेंः इजरायल को हमले का पूरा अधिकार... G7 समिट से उठी आवाज, नेतन्याहू के पक्ष में आए पश्चिमी देश