प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले पड़ाव साइप्रस पहुंचे, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों और वैश्विक स्तर पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया. सम्मान समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस राजधानी निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में पहुंचे.
इस दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब निकोसिया की सांसद माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया. जवाब में प्रधानमंत्री ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसने भारत-साइप्रस के गहरे संबंधों को एक आत्मीय रूप दे दिया.
#WATCH | Cyprus | Michaela Kythreoti Mhlapa, Member of Council of Nicosia, while welcoming PM Modi at the historic Centre of Nicosia, touched PM Modi's feet as a mark of respect. The PM appreciated her for being familiar with the Indian culture. pic.twitter.com/jTyZ8HJknf
— ANI (@ANI) June 16, 2025
पहाड़ी क्षेत्रों का भी दौरा
राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और पीएम मोदी ने निकोसिया के समीप उन पहाड़ी क्षेत्रों का भी दौरा किया, जो 1974 से तुर्किये के कब्जे में हैं. इन पहाड़ियों पर बड़े-बड़े अक्षरों में तुर्की समर्थक नारे लिखे हैं, जो साइप्रसवासियों को देश के बंटवारे की पीड़ा की याद दिलाते हैं.
पहले भी देखने को मिला है ऐसा सम्मान
यह पहला मौका नहीं है जब किसी देश ने पीएम मोदी का इस तरह से आत्मीय और श्रद्धाभाव से स्वागत किया हो. 2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने विमान से उतरते ही पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया था. यह दृश्य भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था.
ये भी पढ़ेंः इजरायल को हमले का पूरा अधिकार... G7 समिट से उठी आवाज, नेतन्याहू के पक्ष में आए पश्चिमी देश