Etah News: सड़क पर नाची 'युवती', फिर कुछ देर बाद खुद चौंकीं; लोग बोले- घूंघट में ये कैसा घोटाला

    एटा में एक युवक साड़ी पहनकर सड़क पर डांस करने लगा. इस दौरान सड़क पर गुजर रहा ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए ही बाधित हुआ, लेकिन लोगों का ध्यान जरूर भटका.

    Etah News: सड़क पर नाची 'युवती', फिर कुछ देर बाद खुद चौंकीं; लोग बोले- घूंघट में ये कैसा घोटाला

    एटा, भारत24 डिजिटल डेस्क :  सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय अपना रहे हैं. इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. रील्स बनाने के दौरान ट्रेनों की चपेट में आकर देशभर में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. बावजूद इसके इस तरह की खुराफात पर रोक नहीं लग रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिला का है.

    यहां पर एक युवक साड़ी पहनकर सड़क पर डांस करने लगा. इस दौरान सड़क पर गुजर रहा ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए ही बाधित हुआ, लेकिन लोगों का ध्यान जरूर भटका. इस दौरान लोग सतर्कता नहीं बरतते तो सड़क पर हादसा भी हो सकता था. बहरहाल थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के सामने का बताया जा रहा यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    साड़ी पहनकर सड़क पर किया डांस 

    एटा में जिले में युवाओं के दिमाग़ से रील्स बनाने का फितूर नहीं उतर रहा है. यह शौक दीवानगी की हद तक युवाओं के सिर पर चढ़ गया है. इस बीच एटा में फेमस होने के लिए साड़ी पहने हुए एक युवक ने बीच सड़क पर जमकर डांस किया. इस दौरान अन्य 2-3 युवक वीडियो बनाते रहे. 

    कुछ देर के लिए सड़क पर लग गया जाम

    साड़ी पहने हुए इस युवक ने मेडिकल कॉलेज के सामने फेमस होने के लिए बीच सडक पर ही रील्स बनाया. डांस करने के दौरान सड़क हादसे में यह युवक बाल-बाल बचा. इस बीच जीटी रोड पर रील्स बनती देखकर कई राहगीर रुक गए, जिसके चलते जीटी रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. 

    रिपोर्ट : आरबी द्विवेदी