दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं.
नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों से डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ का एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान 10 दिसंबर को शुरू हुआ, जिसमें दक्षिण अबूझमाड़ को निशाना बनाया गया.
इसके समापन के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी
बस्तर पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा नारायणपुर सीमा पर दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में सुबह 3 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है. आईजी बस्तर पी सुंदरराज के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसके समापन के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था जिसमें हमारे सुरक्षा बल 7 नक्सलियों को मारने में सफल रहे. मैं उनके साहस को सलाम करता हूं.
विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाती है
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को नक्सलियों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की सूचना देते हुए कहा कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 219 नक्सली मारे गये थे और अकेले इस साल 220 का सफाया हुआ है. साथ ही चल रही मुठभेड़ में सात नक्सली भी मारे गए.
उन्होंने कहा, "आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले 5 साल में 219 नक्सली मारे गए थे और इस साल 220 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है."
ये भी पढ़ें- जय शाह ने ब्रिस्बेन ओलंपिक के CEO से की मुलाकात, 128 सालों बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी