X Chat Launch: टेस्ला और स्पेसX के मालिक एलन मस्क एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने लौट आए हैं. इस बार उनके निशाने पर हैं दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स WhatsApp, Telegram और Signal. X (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए अब मस्क XChat नाम का एक नया फीचर लेकर आए हैं, जो चैटिंग और कॉलिंग का पूरा अनुभव बदलने की तैयारी में है.
XChat: अब बिना नंबर के बात होगी
XChat की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें यूजर को किसी से बात करने के लिए मोबाइल नंबर की ज़रूरत नहीं होगी. सिर्फ X आईडी के जरिए आप अपने कॉन्टैक्ट्स से चैटिंग, वॉयस और वीडियो कॉल कर पाएंगे. यह फीचर सीधे-सीधे WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म को चुनौती देता है, जो अब तक मोबाइल नंबर पर आधारित थे.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से पूरी प्राइवेसी
मस्क ने इस नए फीचर की सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया है. XChat में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मौजूद है, जिससे यूजर की बातचीत पूरी तरह गोपनीय रहेगी. कोई भी तीसरा व्यक्ति या सर्वर आपकी चैट को पढ़ नहीं पाएगा — ठीक वैसे ही जैसे Signal या WhatsApp में होता है.
वैनिशिंग मैसेज: अब बात होगी लेकिन सबूत नहीं रहेगा
XChat में एक और दिलचस्प फ़ीचर जोड़ा गया है. वैनिशिंग मैसेज. इसका मतलब है कि यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज कुछ समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. हालांकि इस फीचर की डिटेल्स अभी पूरी तरह सामने नहीं आई हैं, लेकिन इससे यूजर की प्राइवेसी को और मजबूती मिलेगी.
कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और सब कुछ आसान
XChat के ज़रिए न सिर्फ टेक्स्ट चैट, बल्कि वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और फाइल शेयरिंग भी की जा सकती है. यूजर इंटरफेस को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये सब चीजें बेहद आसान और स्मूद तरीके से काम करें बिना किसी तकनीकी परेशानी के.
Rust टेक्नोलॉजी और Bitcoin जैसी सिक्योरिटी
XChat को Rust प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर तैयार किया गया है, जो हाई-स्पीड और हाई-सिक्योरिटी दोनों के लिए जानी जाती है. मस्क की टीम का कहना है कि इसमें Bitcoin लेवल एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे एक बेहद सुरक्षित चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाता है.
फिलहाल केवल पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध
XChat अभी बीटा स्टेज में है और इसका एक्सेस केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है, जो X के पेड सब्सक्राइबर्स हैं. जिनके पास यह फीचर एक्टिव है, वे इसे एक 4 अंकों का पिन सेट करके इस्तेमाल में ला सकते हैं.
XChat Vs WhatsApp: क्या मस्क पलट देंगे बाज़ी?
WhatsApp, Telegram और Signal जैसे दिग्गज ऐप्स के बीच XChat की एंट्री आसान नहीं होगी, लेकिन एलन मस्क अपने इनोवेटिव आइडियाज़ और टेक्नोलॉजी को लेकर हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहते हैं. खासकर डोनाल्ड ट्रंप से दूरी बनाने के बाद मस्क का यह कदम संकेत देता है कि वो सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन टूल्स के नए युग की शुरुआत करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: अब नहीं छुपेगी दिमाग की थकान! आ गया ऐसा हाई-टेक टैटू जो बताएगा आपकी मेंटल स्ट्रेंथ और सोचने की क्षमता