ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व DMK नेता जाफर सादिक गिरफ्तार

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तिहाड़ जेल में जाफर सादिक से पूछताछ करने और PMLA के तहत उनका बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी.

    ED Arrest Former DMK Leader/ Social Media
    ED Arrest Former DMK Leader

    नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूरे एक्शन में है. दरअसल ED ने ड्रग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में DMK के पूर्व नेता जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. ED ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ की, जहां वे NDPS मामले में बंद थे. पूछताछ के बाद उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया गया था.

    ED उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रिमांड मांगेगा. इस महीने की शुरुआत में कोर्ट ने ईडी को तिहाड़ जेल में पूर्व डीएमके सदस्य जाफर सादिक से पूछताछ करने की अनुमति दी थी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तिहाड़ जेल में जाफर सादिक से पूछताछ करने और PMLA के तहत उनका बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी. एजेंसी ड्रग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती थी.

    PMLA की धारा 50 के तहत बयान दर्ज 

    विशेष NDPS जज सुधीर कुमार सिरोही ने 20 जून को ईडी को 25 और 26 जून को जाफर सादिक से पूछताछ करने और PMLA की धारा 50 के तहत उनका बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी. अदालत ने जेल अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. ED के लिए विशेष लोक अभियोजक (SPP) एन के मट्टा ने कहा कि ईडी अधिकारियों को आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति दी जा सकती है. उन्हें लैपटॉप और प्रिंटर अपने साथ ले जाने की अनुमति दी जा सकती है ताकि दर्ज किए गए बयानों पर हस्ताक्षर किए जा सकें और आरोपियों को डेटा दिखाया जा सके क्योंकि 50 किलोग्राम स्यूडोफेड्रिन बरामद हुई है.

    यह भी पढ़ें- सदन की कार्रवाई पर बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत, ऐसा लगता है विपक्ष बात सुनने को तैयार नहीं

    भारत