नई दिल्ली: एजेंसी ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई 6,498 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले की है.
ईडी के मुंबई जोनल कार्यालय ने संपत्तियों को कुर्क किया. ईडी ने मामले में भारतीय दंड संहिता, 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के आधार पर जांच शुरू की.
नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
जांच के दौरान, भारत में पड़ी नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान भूमि और इमारतों और बैंक खातों में पड़ी रकम के रूप में की गई, जिसे पीएमएलए, 2002 के तहत अनंतिम रूप से संलग्न किया जा रहा है.
पीएमएलए जांच के दौरान इससे पहले ईडी ने नीरव मोदी और उसके सहयोगियों की भारत और विदेश में करीब 2,596 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की थी.
नीरव मोदी की 692.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
इसके अलावा, नीरव मोदी और उसके सहयोगियों की 692.90 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को विशेष न्यायालय, मुंबई द्वारा भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है.
साथ ही, पीएनबी और कंसोर्टियम बैंकों जैसे पीड़ित बैंकों को 1052.42 करोड़ रुपये की संपत्ति सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई है, और ऐसी संपत्ति भौतिक रूप से सौंप दी गई है.
ED ने नीरव मोदी की 29 करोड़ की संपत्ति जब्त की
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) September 11, 2024
मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगोड़े नीरव मोदी की संपत्ति जब्त
Watch : https://t.co/a73ow22uAW#NiravModi #ED #Bharat24Digital@dir_ed pic.twitter.com/LXvJ99IRJt
इससे पहले इस मामले में, ईडी द्वारा विशेष अदालत (पीएमएलए) के समक्ष नीरव मोदी और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ पीएमएलए, 2002 के तहत अभियोजन शिकायत और पूरक अभियोजन शिकायत पहले ही दायर की जा चुकी है.
नीरव मोदी ने यूके कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था
इसके साथ ही, गिरफ्तार भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की गई और लंदन, यूके में प्रगति पर है.
इस साल की शुरुआत में, नीरव मोदी ने यूके कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था और यूके कोर्ट ने सातवीं बार उसकी जमानत खारिज कर दी थी. नीरव मोदी द्वारा जमानत आदेश के खिलाफ यूके उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर की गई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था. फिलहाल वह ब्रिटेन की जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें- SEMICON 2024 में पीएम मोदी ने कहा- मेरा सपना है कि दुनिया के हर उपकरण में भारत में बनी चिप होनी चाहिए